Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

सकरा में व्यवसायी से लूटपाट, लूटे 17 हजार.

सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी गोपाली चौक के समीप पर शनिवार रात एक किराना व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों से मार पिट कर युवक के जेब से पर्स व मोबाइल छीन लिया. व सर पर लोहे के रॉड से वार कर युवक को बेहोश कर दिया. वही शनिवार की देर रात सड़क के किनारे युवक को बेहोश देख स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना घायल युवक के परिजनों को दी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुँचे घायल युवक के परिजन ने घायल युवक आनन फानन में युवक को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वही घायल युवक की  गंभीर हालत को देखते हुए  युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. वही  घायल युवक की पहचान बरियारपुर ओपी के बबलू कुमार के रूप में हुई हैं. वही इस घटना के संदर्भ में घायल व्यवसायी बबलू कुमार के  के भाई रंजीत कुमार ने  बताया कि बबलू  कुमार  अपना काम खतम कर देर रात्रि घर आ रहा था वही रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने  घेरकर पहले दहशत की नजर से हवाई फायरिंग की उसके बाद बबलू के सिर पर पर लोहा की रॉड से वार कर बेहोश कर दिया. वही बबलू के जेब में रखे करीब 17 हजार रुपय व एक मोबाइल लेकर फरार हो गया. व...