वरियारपुर ओपी क्षेत्र के वरियारपुर चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम मे गलत ऑपरेशन के कारण महिला पिंकी देवी 32 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है . गंभीर स्थिति के कारण महिला को समस्तीपुर एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है . इस संबंध मे पिड़िता की माॅ वरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर भोपट गाॅव निवासी देवंती देवी ने स्थानीय सरपंच से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी . छानबीन के उपरांत सरपंच ने वरियारपुर ओपी अध्यक्ष को कारवाई के लिए भेजा है .घटना के बाद हड़कंप मच गया है .
आवेदन मे यह बताया गया है कि उसकी पुत्री पिंकी देवी को पेट मे दर्द होता था . उसने उसको इलाज के लिए वरियारपुर स्थित राकेश कुमार के नर्सिंग होम पर ले गई . जहाॅ नर्सिंग होम संचालक ने पिड़िता को अल्ट्रासाउंड के लिए सकरा महारानी अल्ट्रासाउंड मे भेजकर अल्ट्रासाउंड करवाया . रिपोर्ट देखकर संचालक ने वच्चादानी मे गड़बरी बताकर ऑपरेशन के सलाह दी . साथ ही ऑपरेशन नही कराने पर मौत की बात कही . इसपर 19 दिसंबर 2022 को पिड़िता का ऑपरेशन किया . ऑपरेशन के बाद ठीक नही हुई .उसकी हालत खराब होती गई. दूसरे जगह इलाज एवं जाॅच के उपरांत पिड़िता को पेशाव के रास्ता के नश मे टांका देने के कारण गलत ऑपरेशन से गंभीर स्थिति बताया गया .
Comments
Post a Comment