*मुरौल में विधानसभा मोर्चा का हुआ बैठक, किया गया टीम का विस्तार*
जिला के मुरौल प्रखंड के सरकार भवन में सकरा विधानसभा युवा मोर्चा का बैठक बुधवार को की गई।
जिसमें युवाओं ने संकल्प लिया शिक्षा बेरोजगार की समस्या पूरे भारत में हो चुकी है इसी लिए सकरा विधानसभा युवा मोर्चा की गठन की गई जिसमें सभी जाति धर्म को लेकर युवा मोर्चा बनाई गई और 18 जून को सकरा विधानसभा युवा मोर्चा का संगठन का विस्तार किया जाएगा. वही इस बैठक में सम्मिलित मोहन पासवान पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष जी दीपक कुमार चौधरी योगेश दीपक कुमार बुलेट राजा अन्य युवा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment