Skip to main content

ढोली स्टेशन पर रुकेगी पटना- जयनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस।

जयनगर व पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब ढोली स्टेशन पर रुकेगी। जयनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15549 30 मई से सुबह 8:46 बजे ढोली station पर रुकेगी। यह जानकारी सांसद अजय निषाद ने शनिवार को दी है। 


इस ट्रेन के ढोली station पर ठहराव से ग्रामीण को मुज़फरपूर, हाजीपुर व पटना आने जाने मे सहूलियत होगी। फिल्हाल इस इंटरसिटी एक्स्प्रेस का समस्तीपुर व मुज़फरपूर के बीच ठहराव नही दिया गया है। इस संबंध मे सांसद अजय निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैभव से मुलाकात की थी। भाजपा नेता प्रभात कुमार ने बताया की इंटरसिटी एक्स्प्रेस के ठहराव से ढोली व सकरा के लोगों को समस्तीपुर, दरभंगा , मधुबनी व जयनगर आदि इलाको मे आने जाने मे सहूलियत होगी। यह ट्रेन सप्ताह के शनिवार बार छोर सब दिन चलती है।

Comments

Popular posts from this blog

सकरा में मुखिया का भाई शराब के साथ गिरफ्तार

बरियारपुर ओपी के गोरिहार पंचायत में देर रात पुलिस ने गोरिहार पंचायत में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल देशी शराब के साथ दो धंदेबाज को किया गिरफ्तार. धंदेबाज की पहचान बरियारपुर ओपी क्षेत्र बरियारपुर पंचायत निवासी राजेद्र शाह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व खालिक नगर गोरिहार पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय शाह का सगा भाई दिनेश शाह के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारिया ने बताया वही गुप्त सूचना के आधार पर होम डिलेवरी के क्रम में में दो बोतल देशी शराब के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.

बाइक लूट में संलिप्त जीजा साला समेत तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा चौथा ने किया सरेंडर

थाना क्षेत्र के पिपरी चौक पर बीते माह करजा थाना अंतर्गत चमरूआ गांव निवासी मो आजाद को गोली मारकर पिपरी चौक पर बाइक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर दिया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि अपराध की साजिश रचते वारदात में शामिल रहे दो बदमाश सरैया गांव निवासी वसंत सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ कारी , मिश्रौलिया के रितिक रौशन उर्फ बजरंगी को सोमवार की रात झींटकाही मोर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश से लूट की अपाची बाइक भी बरामद किया गया। वही पातेपुर थाना की पुलिस ने प्रकाश के जीजा अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस दविश के दौरान लूट कांड में संलिप्तता के एक आरोपी सरैया गांव के पप्पू सिंह के पुत्र किशू कुमार ने मंगलवार को सकरा थाना में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस अब वारदात में शामिल वसंत सिंह के दूसरे बड़े बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया गया कि बजरंगी सकरा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मी था। जहां से ग्राहकों को निशाना बनाता था।

सकरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

सकरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के चिकनौटा चौक के समीप पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जहां बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही आनान फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा.घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सबहा गांव निवासी स्वर्गीय निरंजन सिंह के 25 वर्षय पुत्र सन्नी सिंह के रूप में हुई हैं.