Skip to main content

ढोली स्टेशन पर रुकेगी पटना- जयनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस।

जयनगर व पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब ढोली स्टेशन पर रुकेगी। जयनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15549 30 मई से सुबह 8:46 बजे ढोली station पर रुकेगी। यह जानकारी सांसद अजय निषाद ने शनिवार को दी है। 


इस ट्रेन के ढोली station पर ठहराव से ग्रामीण को मुज़फरपूर, हाजीपुर व पटना आने जाने मे सहूलियत होगी। फिल्हाल इस इंटरसिटी एक्स्प्रेस का समस्तीपुर व मुज़फरपूर के बीच ठहराव नही दिया गया है। इस संबंध मे सांसद अजय निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैभव से मुलाकात की थी। भाजपा नेता प्रभात कुमार ने बताया की इंटरसिटी एक्स्प्रेस के ठहराव से ढोली व सकरा के लोगों को समस्तीपुर, दरभंगा , मधुबनी व जयनगर आदि इलाको मे आने जाने मे सहूलियत होगी। यह ट्रेन सप्ताह के शनिवार बार छोर सब दिन चलती है।

Comments

Popular posts from this blog

सकरा में शादी का झांसा देखकर किशोरी के साथ यौन शोषण, थाने पहुँचा मामला।

मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना की एक गांव में प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर छह महीना तक यौन शोषण किया । प्रेमिका जब गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने दूसरी शादी रचा ली मामले की जानकारी होने पर हताश नाबालिक प्रेमिका न्याय के लिए सकरा थाना पहुंची। घटना के बाद 16 वर्षीय छात्रा अपने प्रेमी के जालसाजी का मामला लेकर थाना पहुंची । उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमे कहा है कि 6 महीना से गांव के ही एक युवक से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था । प्रेम-प्रसंग में प्रेमी के द्वारा शादी का झांसा दिया गया. तथा उसने यौन शोषण किया ।यौन शोषण के बाद वह गर्भवती हो गई। वह तीन महीने से गर्भ से है । जब वह गर्भवती हुई तो इसकी जानकारी उसने प्रेमी को दी । प्रेमी ने आनन-फानन में उसे धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली। अब वह कहता है कि उसे शादी नहीं करेगा ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जल संकट दूर करने के लिए भाकपा माले ने लिखा पत्र।

जल संकट दूर करने के लिए भाकपा माले ने लिखा पत्र। सकरा: रविवार को भाकपा माले सकरा-मुरौल ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री व प्रधानाचार्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि सकरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सरमस्तपुर के वार्ड संख्या 9, 10, 12, 14, 15 में पीएचइडी के अंतर्गत संचालित वाटर सप्लाई समरसेबल का मोटर जल गया है, जिससे इस पूरे इलाके में भयंकर जल संकट उत्पन्न हो गई है, इस भीषण गर्मी आपदा काल में जल सप्लाई बंद होने से लोग पानी की कमी से परेशान हैं, तो वही पइपलाइन भी काफी क्षतिग्रस्त है।  रौशन सिंह ने कहा मानवीय मूल्य को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र वाटर टैंक इन इलाका में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, और भविष्य में ऐसी परेशानी ना हो इसके लिए नए पाइपलाइन सहित नए समरसेबल लगवाएं, जिससे लोगों का पेयजल के अभाव में बंद होती सांसो में प्राण लौट सके।