Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

सकरा मे तिरंगे से छेड़छार: अशोक चक्र की जगह चाँद तारे बनाया

सकरा,  थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी के गंज गोरिहार पंचायत के वार्ड 4 मे तिरंगे से छेड़छाड़ की गई है.इसमें अशोक चक्र की जगह चांद और तारा लगे हुए है. इस तरह के झंडे फहराने के बाद पुलिस अलर्ट मे है. इस संबंध मे बरियारपुर ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला पाया गया है . विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

सकरा मे ट्रक और बाईक की टक्कर बाईक, सवार 2 युवक जख्मी.

जिले के NH 28 पथ मार्ग के सकरा के सीहो चौक के समीप समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बेकाबू ईट लदे ट्रक ने मुज़फरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक को ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. वही बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही स्थानिय लोगो ने दोनों युवक को सदर अस्पताल भेजा. वही बताया जा रहा है कि ट्रक को स्थानिय लोगों ने पकड़ लिया.  हालाँकि खबर लिखने तक दोनों युवक की पहचान की पुष्टि नही हो पाई है.  Note: खबर की जानकारी स्थानिय लोगों को द्वारा दिया गया है. पूरी खबर कुछ ही देर मे पब्लिश की जायेगी.

सकरा मे पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव.

सकरा मे पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पेड़ से लटका एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ. बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा पंचायत के बेझा चौर की है. जहां आम के पेड़ में लगे फंदे से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लोगों ने देखा. जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. शव की पहचान बसंतपुर गौस के दामाद मोहम्मद जमील के रूप में हुई है. वहीं सूत्रों के अनुसार मोहम्मद जमील के ऊपर काफी कर्ज था. जिससे वह अक्सर डिप्रेशन में रहता था और इसी डिप्रेशन के कारण उन्होंने आत्म’हत्या कर लिया है. वह नशा का सेवन भी करता था. पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया और छानबीन मे जुट गयी है

सकरा मे एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे युवक की दर्दनाक मौत.

सकरा। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के ढोली स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टाटा छपरा अप एक्सप्रेस ढोली स्टेशन चलने के बाद जैसे ही थाना गुमटी पर पहुंची वैसे ही अचानक ट्रेन से युवक गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक के मोबाइल पर जब फोन आया तो पता चला की वह सिवान के रहने वाला है। जीआरपी पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच भेज दिया।

देर रात शटर का ताला तोड़ उड़ाये कैश

थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के स्थित एक हार्डवेयर दुकान  से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर,दुकान के गल्ले मे रखे 4 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए। वही इस संदर्भ में दुकान मालिक फूल बाबू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सकरा थाना में आवेदन दिया है।