जल संकट दूर करने के लिए भाकपा माले ने लिखा पत्र। सकरा: रविवार को भाकपा माले सकरा-मुरौल ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री व प्रधानाचार्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि सकरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सरमस्तपुर के वार्ड संख्या 9, 10, 12, 14, 15 में पीएचइडी के अंतर्गत संचालित वाटर सप्लाई समरसेबल का मोटर जल गया है, जिससे इस पूरे इलाके में भयंकर जल संकट उत्पन्न हो गई है, इस भीषण गर्मी आपदा काल में जल सप्लाई बंद होने से लोग पानी की कमी से परेशान हैं, तो वही पइपलाइन भी काफी क्षतिग्रस्त है। रौशन सिंह ने कहा मानवीय मूल्य को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र वाटर टैंक इन इलाका में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, और भविष्य में ऐसी परेशानी ना हो इसके लिए नए पाइपलाइन सहित नए समरसेबल लगवाएं, जिससे लोगों का पेयजल के अभाव में बंद होती सांसो में प्राण लौट सके।
Comments
Post a Comment