सकरा,
थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी के गंज गोरिहार पंचायत के वार्ड 4 मे तिरंगे से छेड़छाड़ की गई है.इसमें अशोक चक्र की जगह चांद और तारा लगे हुए है. इस तरह के झंडे फहराने के बाद पुलिस अलर्ट मे है. इस संबंध मे बरियारपुर ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला पाया गया है . विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
Comments
Post a Comment