सकरा संवाद, सहयोगी ; सकरा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम 3 बजे समस्तीपुर पुलिस ने सुजावलपुर एक मार्किट से चोरी के आभूषण खरीदने के वाले दुकानदार को पुलिस ने धर दबोचा हैं. वही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं की समस्तीपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में चोर गिरोह द्वारा टेंपो और और अन्य वाहन से यात्रा करने वाले यात्री को निशाना बनाया जा रहा था। किसी का चेन तो किसी का अंगूठी या पर्स में रखे जेवरात को लापता किया जा रहा था। जिसके आरोप में सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता मेला निवासी मो अफजल को मुसरीघरारी थाना पुलिस की टीम ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर से पूछ ताछ के बाद सकरा थाना एसआई आशीष कुमार ठाकुर व मुसरी घरारी थाना की पुलिस ने चोर गिरोह के धर्मपुर सुस्ता निवासी मो उस्मान एवं मुसहरी गांव निवासी मो नासिर को धर दबोचा. वही पुलिस ने गिरफ्तार तीनों चोर से पूछताछ कर चोरो के साथ चलकर पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर मार्किट स्थित एक स्वर्ण व्यवसाई चंदन कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. एसआई आशीष ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाई के दुकान से चोरी के खरीदे गए आभूषण बरमाद ह...