Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

सकरा : झपटमार गिरोह के तीन व एक स्वर्ण व्यवसाय गिरफ्तार

सकरा संवाद, सहयोगी ; सकरा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम 3 बजे समस्तीपुर पुलिस ने सुजावलपुर एक मार्किट से चोरी के आभूषण खरीदने के वाले दुकानदार को पुलिस ने धर दबोचा हैं. वही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं की समस्तीपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में चोर गिरोह द्वारा टेंपो और और अन्य वाहन से यात्रा करने वाले यात्री को निशाना बनाया जा रहा था। किसी का चेन तो किसी का अंगूठी या पर्स में रखे जेवरात को लापता किया जा रहा था। जिसके आरोप में सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता मेला निवासी मो अफजल को मुसरीघरारी थाना पुलिस की टीम ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर से पूछ ताछ के बाद सकरा थाना एसआई आशीष कुमार ठाकुर व मुसरी घरारी थाना की पुलिस ने चोर गिरोह के धर्मपुर सुस्ता निवासी मो उस्मान एवं मुसहरी गांव निवासी मो नासिर को धर दबोचा. वही पुलिस ने गिरफ्तार तीनों चोर से पूछताछ कर चोरो के साथ चलकर पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर मार्किट स्थित एक स्वर्ण व्यवसाई चंदन कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. एसआई आशीष ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाई के दुकान से चोरी के खरीदे गए आभूषण बरमाद ह...

मुजफ्फरपुर में बेटी को बेच माँ हुई प्रेमी संग फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने प्रेमी से शादी के चक्कर में अपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया और बेटे को हॉस्टल में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित नाबालिग का पिता मूल रूप से झारखंड के रांची के रहने वाला था. मुजफ्फरपुर में काम के चलते पत्नी और बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के गोरबसही में रहता था.  करीब दो साल पहले उसकी मौत हो गई उस समय बच्ची की उम्र करीब साढ़े 12 साल की थी. ऐसे में मां के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया. इस दौरान महिला के एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गए. युवक उससे शादी करने को तो तैयार हो गया, लेकिन बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया. ऐसे में मां ने बेटी को एक महिला और उसके पति के सहयोग से अपने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में बेच दिया. बेटे को एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ दिल्ली आ गई.  इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बेटे के हॉस्टल का खर्च महिला ने जमा नहीं किया. तब हॉस्टल संचालक के द्वारा इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई. इसके बाद बच्चों के दादा और चाचा ने...

सकरा में NH 28 पर बाइक सवार से मोबाइल और पर्स लुटा.

जिले के नेशनल हाईवे पथ मार्ग 28 अंतर्गत सकरा थाना क्षेत्र स्थित अशोक बिहार होटल के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे एक अपाची सवार युवक को दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने बाइक लूटने की प्रयास किया। वही पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के बेझा गांव निवासी संभू कुमार ने बताया कि अपराधियों पीछा करते- करते गाड़ी को ओवर टेक कर होटल के 200 मीटर पश्चिम घेर लिया और अज्ञात अपराधी गाड़ी की चाभी छीनने लगा। वही उसके जब बाद सोर मचाया और विरोध किया.तब अपराधियों ने हेलमेट से सिर पर मार कर घायल कर दिया और मोबाइल और पैसे छीन कर अज्ञात अपराधी वहाँ से फरार हो गया। वही पीड़ित युवक संभु कुमार ने बताया की अंधेरे की वजह से युवक को पहचान नहीं पाया. पीड़ित ने बताया की वह किसी प्रकार अशोक विहार तक पहुंचने के बाद होटल से दूसरे परिचित ग्राहक के मोबाइल से डायल 112 पर घटना की सूचना दी। लेकिन एक घंटे बाद भी पुलिस नही पहुंची। जब 1 घंटे बाद भी डायल 112 नहीं पहुँची. तब पीड़ित थाने पर जाने की बात कहकर चले गए। वही इस मामले में सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि किसी तरह की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई ह...

सकरा में लूट की योजना बना रहे दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

थाना क्षेत्र के सीहो चौक के समीप एक होटल में लूट की योजना बनाते दो शातिर को पुलिस ने धड़ दबोचा। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई। इस दौरान दो शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान मुशहरी गांव के गुलशन कुमार एवं संजय कुमार के रूप में हुआ है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल तीन कारतूस, दो अपाची बाइक जप्त किया गया है। वही दोनो युवक से पूछताछ करने के बाद पता चली की एक पिकअप लूटने की योजना बना रहे थे. वही दोनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। दोनों युवक को जेल भेज दिया गया.

सकरा में पिकअप वैन से 177 कार्टून शराब जप्त , चालक फरार

सकरा, संवाद सहयोगी; सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखण्ड स्थित बखरी चौक के समीप सोमवार की देर रात करीब 1 बजे सकरा पुलिस ने बखरी चौक के समीप छापेमारी कर एक पिकअप वैन पर लदे 1278 लीटर शराब के साथ पिकअप को जप्त किया. वही इस मामले में थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया की देर रात करीब 11 बजे सकरा पुलिस गस्त पर थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बखरी चौक के समीप शराब धंदेबाज द्वारा पिकअप वैंन पर लदी शराब डिलेवरी के लिए खड़ी हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर छापेमारी करने पहुँची पुलिस, लेकिन पुलिस की आने की सूचना मिलते हीं पिकअप वैन चालक मौका देख पिकअप छोर वहाँ से फरार हो गया. पिकअप वैन सहित पिकअप पर लदे 1275 लीटर शराब को जप्त कर आगे की कारवाई जारी हैं ।

मार्कन रेलवे गुमटी पर ट्रैक की चपेट में आई महिला की मौत

थाना क्षेत्र के मार्कन रेलवे गुमटी के निकट सोमवार दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। वह स्थानीय राम देव राम की पत्नी बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार से नाराज होकर कही जा रही थी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गई। परिजनों ने आनन फानन में शव को समेट कर ले गया तथा अंतिम संस्कार कर दिया।

सकरा में सात साल की बच्ची के साथ रेप का आरोपी दोषी करार

सकरा थाना के एक गांव में पांच साल पूर्व सात साल की बच्ची के साथ रेप में युवक को विशेष पॉक्सो कोर्ट टू के न्यायाधीश डॉ. दिनेश कुमार प्रधान ने दोषी करार दिया है। आरोपी रमेश महतो को कोर्ट 18 अगस्त को सजा सुनाएगी। घटना 2018 के पांच मई की है। बच्ची की मां ने महिला थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें रमेश महतो और उसके पिता जगदीश महतो को आरोपी बनाया था। Input: live hindustan

सकरा में स्मैक मामले में दो को पुलिस ने दबोचा

थाना क्षेत्र के महमदपुर बुजुर्ग से लेकर सुस्ता चौक के निकट धड़ल्ले से स्मैक बेचे जाने की गुप्त सूचना पर सकरा पुलिस हड़कत में आई। वही सोमवार को दिन में छापेमारी कर महमदपुर बुजुर्ग गांव स्थित एक दुकान से स्मैक बरामद किया गया। वही धंधे में शामिल धंधेबाज महिला भागने में सफल हो गई थी। मामले में पुलिस के अभियान में रविवार की रात्रि में दो को गिरफ्तार किया गया। वही ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की इलाके के एक असली वेंडर महिला है, जिसे पुलिस गिरफ्तारी होनी चाहिए। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले में 35 पुड़िया स्मैक के साथ विजय राय के पत्नी अंजू देवी एवं 20 पुड़िया स्मैक के साथ उपेंद्र पटेल के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।