बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने प्रेमी से शादी के चक्कर में अपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया और बेटे को हॉस्टल में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित नाबालिग का पिता मूल रूप से झारखंड के रांची के रहने वाला था. मुजफ्फरपुर में काम के चलते पत्नी और बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के गोरबसही में रहता था.
करीब दो साल पहले उसकी मौत हो गई उस समय बच्ची की उम्र करीब साढ़े 12 साल की थी. ऐसे में मां के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया. इस दौरान महिला के एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गए. युवक उससे शादी करने को तो तैयार हो गया, लेकिन बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया. ऐसे में मां ने बेटी को एक महिला और उसके पति के सहयोग से अपने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में बेच दिया. बेटे को एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ दिल्ली आ गई.
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बेटे के हॉस्टल का खर्च महिला ने जमा नहीं किया. तब हॉस्टल संचालक के द्वारा इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई. इसके बाद बच्चों के दादा और चाचा ने रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस के बुलाने पर बच्ची के दादा और चाचा रांची से मुजफ्फरपुर पहुंचे और बच्ची को भी ढूंढना शुरू किया. पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में बच्ची के सौदा होने का पता चला और बिचौलिए दंपति को पकड़ लिया. बच्ची को सकुशल बरामद किया. अब पुलिस बेटी को बेचने वाली मां और उसके प्रेमी को ढूंढने में लगी है.
पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है
एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि रांची के रातु थाना से मुजफ्फरपुर के सदर थाना में एक जीरो एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें बच्ची के दादाजी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहू ने अपने दोस्त और कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी पोती को बेच दिया. फिर उसकी 35 साल के युवक से उसकी शादी करा दी. बच्ची की बरमादगी कर ली गई है. इस मामले में शामिल अन्य महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मां की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि कितने में बच्ची को बेचा गया था.
इनपुट:आज तक
Comments
Post a Comment