सकरा संवाद, सहयोगी; सकरा में इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म व भगवान राम व माता सीता के बारे में भरकाउ व आपतिजन बाते लिख कर प्रसारित करने के मामले में सकरा पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपित युवक मुरौल प्रखण्ड क्षेत्र के दारधा गांव निवासी मो. आकीब को पुलिस ने धर दबोचा. वही इस मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल व एसआई आशीष ठाकुर ने बताया की इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ व आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें सकरा पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक के घर छापेमारी कर युवक गिरफ्तार किया. युवक की पहचान दारधा गांव निवासी मो. आकीब के रूप में हुई है. युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.