Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

सकरा: हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार.

सकरा संवाद, सहयोगी; सकरा में इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म व भगवान राम व माता सीता के बारे में भरकाउ व आपतिजन बाते लिख कर प्रसारित करने के मामले में सकरा पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपित युवक मुरौल प्रखण्ड क्षेत्र के दारधा गांव निवासी मो. आकीब को पुलिस ने धर दबोचा. वही इस मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल व एसआई आशीष ठाकुर ने बताया की इंटरनेट मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ व आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें सकरा पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक के घर छापेमारी कर युवक गिरफ्तार किया. युवक की पहचान दारधा गांव निवासी मो. आकीब के रूप में हुई है. युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

सकरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से तीन युवक की हुई मौत.

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव में उस समय हरकंप मच गया जब विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन करने गए अचानक तीन युवक गहरे पानी होने के कारण डूब गए। रात में अंधेरा होने के कारण स्थानीय स्तर पर खोजबिन हुई पर तीनो युवकों का कोई सुराग न मिला । तीनो युवकों की पहचान गांव के ही प्रिंस कुमार,अभिषेक कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान तीनो युवक डूबे हैं तीनो के डेड बॉडी को खोजा जा रहा है। रात का अंधेरा होने के कारण अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है कल सुबह एसडीआरएफ की मदद से डेड बॉडी निकाला जाएगा । वैसे स्थानीय स्तर पर लोग खोजबीन कर रहे है।

सकरा में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, लूटे समान.

सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के समीप समस्तीपुर जिला के एक युवक को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. नशा खिलाकर युवक के पास से लुटेरे ने मोबाइल व बैग और अंगूठी गायब कर दिया. व्यक्ति समस्तीपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है की युवक दारजलिंग से घूम कर सकरा थाना क्षेत्र के सीहो बस स्टैंड के पास उतरा युवक अपने ससुराल सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोठी जा रहा हैं. वही सीहो चौक के समीप नशा खुरानी गिरोह ने युवक को अपना शिकार बना लिया . वही लुटेरे ने युवक को नशा खिलाकर युवक के पास रखे सारे समान को लूट लिए . वही लुटेरे ने युवक को बेहोश कर मुसहरी थाना क्षेत्र के सड़क के किनारे छोर दिया. वही सड़क के किनारे बेहोश पर युवक को देख स्थानीय लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

बाइक लूट में संलिप्त जीजा साला समेत तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा चौथा ने किया सरेंडर

थाना क्षेत्र के पिपरी चौक पर बीते माह करजा थाना अंतर्गत चमरूआ गांव निवासी मो आजाद को गोली मारकर पिपरी चौक पर बाइक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर दिया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि अपराध की साजिश रचते वारदात में शामिल रहे दो बदमाश सरैया गांव निवासी वसंत सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ कारी , मिश्रौलिया के रितिक रौशन उर्फ बजरंगी को सोमवार की रात झींटकाही मोर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश से लूट की अपाची बाइक भी बरामद किया गया। वही पातेपुर थाना की पुलिस ने प्रकाश के जीजा अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस दविश के दौरान लूट कांड में संलिप्तता के एक आरोपी सरैया गांव के पप्पू सिंह के पुत्र किशू कुमार ने मंगलवार को सकरा थाना में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस अब वारदात में शामिल वसंत सिंह के दूसरे बड़े बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया गया कि बजरंगी सकरा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मी था। जहां से ग्राहकों को निशाना बनाता था।