Skip to main content

सकरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से तीन युवक की हुई मौत.

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव में उस समय हरकंप मच गया जब विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन करने गए अचानक तीन युवक गहरे पानी होने के कारण डूब गए। रात में अंधेरा होने के कारण स्थानीय स्तर पर खोजबिन हुई पर तीनो युवकों का कोई सुराग न मिला । तीनो युवकों की पहचान गांव के ही प्रिंस कुमार,अभिषेक कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान तीनो युवक डूबे हैं तीनो के डेड बॉडी को खोजा जा रहा है। रात का अंधेरा होने के कारण अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है कल सुबह एसडीआरएफ की मदद से डेड बॉडी निकाला जाएगा । वैसे स्थानीय स्तर पर लोग खोजबीन कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

सकरा में मुखिया का भाई शराब के साथ गिरफ्तार

बरियारपुर ओपी के गोरिहार पंचायत में देर रात पुलिस ने गोरिहार पंचायत में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल देशी शराब के साथ दो धंदेबाज को किया गिरफ्तार. धंदेबाज की पहचान बरियारपुर ओपी क्षेत्र बरियारपुर पंचायत निवासी राजेद्र शाह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व खालिक नगर गोरिहार पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय शाह का सगा भाई दिनेश शाह के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारिया ने बताया वही गुप्त सूचना के आधार पर होम डिलेवरी के क्रम में में दो बोतल देशी शराब के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.

बाइक लूट में संलिप्त जीजा साला समेत तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा चौथा ने किया सरेंडर

थाना क्षेत्र के पिपरी चौक पर बीते माह करजा थाना अंतर्गत चमरूआ गांव निवासी मो आजाद को गोली मारकर पिपरी चौक पर बाइक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर दिया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि अपराध की साजिश रचते वारदात में शामिल रहे दो बदमाश सरैया गांव निवासी वसंत सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ कारी , मिश्रौलिया के रितिक रौशन उर्फ बजरंगी को सोमवार की रात झींटकाही मोर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश से लूट की अपाची बाइक भी बरामद किया गया। वही पातेपुर थाना की पुलिस ने प्रकाश के जीजा अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस दविश के दौरान लूट कांड में संलिप्तता के एक आरोपी सरैया गांव के पप्पू सिंह के पुत्र किशू कुमार ने मंगलवार को सकरा थाना में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस अब वारदात में शामिल वसंत सिंह के दूसरे बड़े बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया गया कि बजरंगी सकरा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मी था। जहां से ग्राहकों को निशाना बनाता था।

सकरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

सकरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के चिकनौटा चौक के समीप पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जहां बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही आनान फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा.घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सबहा गांव निवासी स्वर्गीय निरंजन सिंह के 25 वर्षय पुत्र सन्नी सिंह के रूप में हुई हैं.