Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

सकरा में रूपनपट्टी चौक से विदेशी शराब के साथ एक धंदेबाज गिरफ्तार

सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के समीप छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक धंदेबाज को धर दबोचा. धंदेबाज की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया की  मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी की सकरा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी शराब का धंधा करते हैं. वही सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक शराब धंदेबाज को गिरफ्तार किया गया हैं.

सकरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

सकरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के चिकनौटा चौक के समीप पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जहां बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही आनान फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा.घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सबहा गांव निवासी स्वर्गीय निरंजन सिंह के 25 वर्षय पुत्र सन्नी सिंह के रूप में हुई हैं.

सकरा में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत.

सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक विवाहिता महिला की हार्ड अटैक से मौत हो गई. वही घटना के बाद गांव में तरह - तरह की चर्चा होने लगी. जो की महिला की पीट - पीट कर ह्त्या कर दी गई हैं. वही इस संबंध में मृतक महिला के पति का कहना हैं की मंगलवार को अपने पत्नी का हार्ड का इलाज करवाया था. जहाँ डॉक्टरों में ऊचे आवाज में बोलने को मना किया था. वही शुक्रवार की सुबह घर के बगल में आपसी विवाद में बहस हुई थी. जहाँ महिला के द्वारा ऊचे आवज में बोलने के कारण उसकी मौत हो गई. वही इस मामले में सकरा थाना एसआई आशीष ठाकुर ने बताया कि परिजनों के द्वारा कहा जा रहा है कि महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है. हालांकि परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया हैं आवेदन मिलने पर विधि सम्मत जाच की जाएगी.

सकरा: रेपुरा में बाइक सवार दो भाईयों को अज्ञात ने रौंदा, मौत

  सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया। इस हादसे में एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे जख्मी भाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी सुबोध ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विकाश ठाकुर व ललन ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र रितेश ठाकुर के रूप में की गई है। वहीं, घटना के बाद चालक अज्ञात वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।  घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस को फरार अज्ञात वाहन की तलाश है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक मामले में स्वजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

सकरा में 20 लीटर चुलाई शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

सकरा थाना क्षेत्र के महम्मदपूर कोठी एवं दामोदरपुर गांव में सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 लीटर चुलाई शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर एसआई रविकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग गांव में छापेमारी की गई थी जिस दौरान 20 लीटर चुलाई शराब के साथ मौके से चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान तितरा आशानंद गांव निवासी मिठू सहनी, विश्वनाथ राम, शिव सहनी, गरीब नाथ राय के रूप में हुई है। थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।