सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के समीप छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक धंदेबाज को धर दबोचा. धंदेबाज की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया की मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी की सकरा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी शराब का धंधा करते हैं. वही सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक शराब धंदेबाज को गिरफ्तार किया गया हैं.