सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया। इस हादसे में एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे जख्मी भाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी सुबोध ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विकाश ठाकुर व ललन ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र रितेश ठाकुर के रूप में की गई है। वहीं, घटना के बाद चालक अज्ञात वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस को फरार अज्ञात वाहन की तलाश है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक मामले में स्वजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
Comments
Post a Comment