बहादुरपुर की मरीज पिंकी देवी का हालत स्थिर बताई गई है। ऑपरेशन के लिए गुरुवार को चिकित्सक समय तय करेंगे। फिलहाल मरीज समस्तीपुर में ही इलाजरत है। पैसे के अभाव में अपने संबंधी के घर पर रहकर इलाज करवा रही है। परिजन ने कहा कि पैसे का इंतजाम करने में भारी परेशानी हो रही है। रिद्धि सेवा सदन के आरोपी संचालक और चिकित्सक पर पुलिस एफआईआर हुआ की नही इसकी सूचना हमे नही दी गई है। इधर, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मसिउद्दीन के नेतृत्व में सकरा रेफर अस्पताल से लेकर सबहा चौक तक एक किमी में अवस्थित सात नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड को जांच किया गया। तत्काल किसी ने सम्पूर्ण कागजात नही दिखाया। स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि सभी को वैध कागजात तीन दिन के भीतर जमा करने को कहा गया। बताते चले कि सुनीता किडनी कांड के दौरान जांच अभियान तेजी से चला परंतु, कितने वैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे है आज तक सार्वजनिक नही किया गया। जिसको लेकर समाज सेवी प्रवीण कुमार अस्पताल प्रांगण में ही विगत 48 दिनों से धरना दे रहे है। उन्होंने कहा कि सुनीता को अब तक इंसाफ क्यों नही मिला। प्रशासन सुनीता एवं पिंकी दोनो कांड के मामले में दोषी झोला छाप चिकित्सकों को अविलंब गिरफ्तार करें। कहा कि दोषी पर कारवाई नही होने के कारण ही ऐसे फर्जी नर्सिंग होम संचालकों और चिकित्सकों के शोषण का शिकार गरीब जनता हो रही है।
एफआईआर हुआ की नही डीएसपी मनोज पांडे का बयान लिया जाए.....
Comments
Post a Comment