सकरा थाना क्षेत्र में पिछले साल के आर्म्स के साथ जप्त हुई कार के संबंध बार-बार रिपोर्ट मांगने के बाद भी कोर्ट में नहीं दी जा रही थी . इसको लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 12 ने सकरा थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.इसको लेकर थानेदार को नोटिस जारी किया गया. अधिवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है . लेकिन जप्ती को लेकर कोर्ट में बार-बार डिमांड करने के बाद भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई. पिछले साल 25 जून को दारोगा सुनील कुमार थापा ने आर्म्स एक्ट मे FIR दर्ज कराई थी. इसमे 5 लोगो को आरोपित बनाया गया . वही आरोपित को ढोली कॉलेज के समीप हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.
बरियारपुर ओपी के गोरिहार पंचायत में देर रात पुलिस ने गोरिहार पंचायत में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल देशी शराब के साथ दो धंदेबाज को किया गिरफ्तार. धंदेबाज की पहचान बरियारपुर ओपी क्षेत्र बरियारपुर पंचायत निवासी राजेद्र शाह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व खालिक नगर गोरिहार पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय शाह का सगा भाई दिनेश शाह के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारिया ने बताया वही गुप्त सूचना के आधार पर होम डिलेवरी के क्रम में में दो बोतल देशी शराब के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
Comments
Post a Comment