प्रखंड अंतर्गत सुजावलपुर चौक के राज मार्केट में चल रहे डॉ विनोद कुमार एवं अमृता सिंह द्वारा संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र को सोमवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दस्ता ने सील कर दिया ।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर 4 चिकित्सक वर्षों से बिना निबंधन के ही क्लीनिक एवं नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन कर रहे थे ।इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को जिला पदाधिकारी ने दूरभाष पर दी ।प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ,अंचलाधिकारी संतोष कुमार महतो ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मसीहुद्दीन स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार एवं पुलिस बल ने छापेमारी की ।छापेमारी के क्रम में डॉक्टर सिंह एवं डॉ विनोद कुमार मरीजों को देखते हुए पाए गए उनके द्वारा करीब आठ कमरे का इस्तेमाल किया जा रहा था एक कमरे में अल्ट्रासाउंड केंद्र को छुपा कर रखा गया था प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पहले इस मामले में चिकित्सक डॉक्टर अस्मिता सिंह एवं डॉ विनोद कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई । तब छापेमारी दल के द्वारा सभी कमरों की तलाशी ली गई जिसके एक कमरे में ओटी एवं एक कमरे में दवा व अल्ट्रासाउंड की मशीन पाई गई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में अल्ट्रासाउंड वाली कमरे को सील कर दिया तथा वरिय महकमा को मामले की जानकारी दी उधर श्री मोहन ने स्वास्थ्य प्रबंधक को अवैध रूप से चला रहे नर्सिंग होम सह क्लीनिक एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक डॉक्टर अस्मिता सिंह ,डॉक्टर विनोद कुमार से 24 घंटे के अंदर लिखित जवाब मांगा है वहीं उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को आदेश दिया है कि जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बरियारपुर ओपी के गोरिहार पंचायत में देर रात पुलिस ने गोरिहार पंचायत में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल देशी शराब के साथ दो धंदेबाज को किया गिरफ्तार. धंदेबाज की पहचान बरियारपुर ओपी क्षेत्र बरियारपुर पंचायत निवासी राजेद्र शाह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व खालिक नगर गोरिहार पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय शाह का सगा भाई दिनेश शाह के रूप में हुई हैं. वही इस मामले में बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारिया ने बताया वही गुप्त सूचना के आधार पर होम डिलेवरी के क्रम में में दो बोतल देशी शराब के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
Comments
Post a Comment