*चिमनी का मेयान गिड़ने से एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल* सकरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बताया जा रहा सकरा के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के बांका मे एक चिमनी का 15 फिट का मेयान गिड़ने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जो बरियारपुर के बांका चौर मे स्थित किशोर सिंह की चिमनी मे काम करती थी. जहाँ प्रत्यके दिन की तरह वह वहाँ काम करने गई वही बताया जा रहा है की मेयान मे महिला हर रोज की तरह ईट निकालने गई थी. जिसके बाद ईट भरकने के बाद महिला उसी मे दब गई. वही मृतक महिला रांची के लोहरगगा गाव की रहने वाली सीमा उड़ाओ के रूप में हुई है. वही खबर लिखने तक दूसरी घायल महिला की पहचान नाम पता का सत्यापन नही हो पाई है.