Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

सकरा मे चिमनी का मेयान गिड़ने से महिला की मौके पर ही मौत , एक घायल

*चिमनी का मेयान गिड़ने से एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल* सकरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बताया जा रहा सकरा के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के बांका मे एक चिमनी का 15 फिट का मेयान गिड़ने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जो बरियारपुर के बांका चौर मे स्थित किशोर सिंह की चिमनी मे काम करती थी. जहाँ प्रत्यके दिन की तरह वह वहाँ काम करने गई वही बताया जा रहा है की मेयान मे महिला हर रोज की तरह ईट निकालने गई थी. जिसके बाद ईट भरकने के बाद महिला उसी मे दब गई. वही मृतक महिला रांची के लोहरगगा गाव की रहने वाली सीमा उड़ाओ के रूप में हुई है.  वही खबर लिखने तक दूसरी घायल महिला की पहचान नाम पता  का सत्यापन नही हो पाई है.

आर्म्स के साथ कार जप्ती मे कोर्ट को नही भेजी रिपोर्ट , सकरा थाने को कारण बताओ नोटिस जारी.

सकरा थाना क्षेत्र में पिछले साल के आर्म्स  के साथ जप्त हुई कार के संबंध बार-बार रिपोर्ट मांगने के बाद भी कोर्ट में नहीं दी जा रही थी . इसको लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 12 ने सकरा थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.इसको लेकर थानेदार को नोटिस जारी किया गया. अधिवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है . लेकिन जप्ती को  लेकर कोर्ट में बार-बार डिमांड करने के बाद भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई. पिछले साल 25 जून को दारोगा सुनील कुमार थापा  ने आर्म्स एक्ट मे FIR दर्ज कराई थी. इसमे  5 लोगो को आरोपित बनाया गया . वही आरोपित को ढोली कॉलेज के समीप हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.

घोषित हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम।

BSEB. Bihar Board 10th Sarkari Result 2023 Marksheet Link on  10 result link यहाँ चेक करे result biharboardonline.com LIVE: खत्म हुआ इंतजार, जारी हो गया रिजल्ट..बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.comपर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर भी 484 अंक हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राएं संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं। Bihar Board 10th Result 2023 Direct Link: Check Marks here | Bihar Board 10th Marksheet Download Link वहीं यदि साइट क्रैश हो रही है तो छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख ...

सकरा के 7 नर्सिंग होम व अल्ट्रा साउंड जाच मे नही दिखा पाए पूरे कागजात।

बहादुरपुर की मरीज पिंकी देवी का हालत स्थिर बताई गई है। ऑपरेशन के लिए गुरुवार को चिकित्सक समय तय करेंगे। फिलहाल मरीज समस्तीपुर में ही इलाजरत है। पैसे के अभाव में अपने संबंधी के घर पर रहकर इलाज करवा रही है। परिजन ने कहा कि पैसे का इंतजाम करने में भारी परेशानी हो रही है। रिद्धि सेवा सदन के आरोपी संचालक और चिकित्सक पर पुलिस एफआईआर हुआ की नही इसकी सूचना हमे नही दी गई है। इधर, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मसिउद्दीन के नेतृत्व में सकरा रेफर अस्पताल से लेकर सबहा चौक तक एक किमी में अवस्थित सात नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड को जांच किया गया। तत्काल किसी ने सम्पूर्ण कागजात नही दिखाया। स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि सभी को वैध कागजात तीन दिन के भीतर जमा करने को कहा गया। बताते चले कि सुनीता किडनी कांड के दौरान जांच अभियान तेजी से चला परंतु, कितने वैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे है आज तक सार्वजनिक नही किया गया। जिसको लेकर समाज सेवी प्रवीण कुमार अस्पताल प्रांगण में ही विगत 48 दिनों से धरना दे रहे है। उन्होंने कहा कि सुनीता को अब तक इंसाफ क्यों नही मिला। प्रशासन सुनीता एवं पिंकी दोनो का...

सकरा मे 90 हजार के लिए युवक को पिटाई के बाद गला दबाकर मार डाला

90 हजार के लिए युवक को पिटाई के बाद गला दबाकर मार डाला महज 90 हजार रूपये के लालच में युवक की पहले पिटाई की फिर गला दबाकर मार दिया। घटना बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत मुखिया चौक की है। जहा बुधवार की देर शाम 41 वर्षीय मो एजाज का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर जूट गए। अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर बरियारपुर ओपी पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराने में लगे रहे। अक्रोशित लोग मौके पर वरीय पुलिस पधाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे। एजाज 6 भाईयो में सबसे बड़ा था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। बैंक से पैसे निकालने गया एजाज नही लौटा घर मृतक के भतीजा मो तौसीफ एवं परिजनो ने बताया की एजाज चाचा का छोटा भाई 90 हजार रूपये बैंक में भेजा था। जिसे निकालने के लिए एजाज बैंक गया। बैंक से लौटने के दौरान ही गांव के ही दो तीन लोग उनके पीछा करने लगे। जब 4 बजे तक एजाज घर नही लौटा तो परिवार के लोग खोज बीन शुरू कर दिए। फिर भी एजाज का कोई अता पता...

सकरा में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चिंगारी से घर में लगी थी आग।

सकरा थाना क्षेत्र एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ने से घर मे आग लग गई। वही इस अग्लगी की घटना मे घर मे खाना बना रही महिला जिंदा जल गई। जनकारी के अनुसार घटना सकरा थाना क्षेत्र के सदुललपुर गाव की है। जहा सोनू कुमार की 26 वर्षीय पत्नी प्रति कुमारी की जलने से मौत हो गई। वही पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सकरा थाने को दी गई। वही मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुँच कर आग पर काबू पाई। 

सकरा मे बच्चेदानी निकाल काट डाली नश, महिला की हालत गंभीर।

वरियारपुर ओपी क्षेत्र के वरियारपुर चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम मे गलत ऑपरेशन के कारण महिला पिंकी देवी 32 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है . गंभीर स्थिति के कारण महिला को समस्तीपुर एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है . इस संबंध मे पिड़िता की माॅ वरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर भोपट गाॅव निवासी देवंती देवी ने स्थानीय सरपंच से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी . छानबीन के उपरांत सरपंच ने वरियारपुर ओपी अध्यक्ष को कारवाई के लिए भेजा है .घटना के बाद हड़कंप मच गया है . आवेदन मे यह बताया गया है कि उसकी पुत्री पिंकी देवी को पेट मे दर्द होता था . उसने उसको इलाज के लिए वरियारपुर स्थित राकेश कुमार के नर्सिंग होम पर ले गई . जहाॅ नर्सिंग होम संचालक ने पिड़िता को अल्ट्रासाउंड के लिए सकरा महारानी अल्ट्रासाउंड मे भेजकर अल्ट्रासाउंड करवाया . रिपोर्ट देखकर संचालक ने वच्चादानी मे गड़बरी बताकर ऑपरेशन के सलाह दी . साथ ही ऑपरेशन नही कराने पर मौत की बात कही . इसपर 19 दिसंबर 2022 को पिड़िता का ऑपरेशन किया . ऑपरेशन के बाद ठीक नही हुई .उसकी हालत खराब होती गई. दूसरे जगह इलाज एवं जाॅच ...