Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

सकरा में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र सील।

  प्रखंड अंतर्गत सुजावलपुर चौक के राज मार्केट में चल रहे डॉ विनोद कुमार एवं अमृता सिंह द्वारा संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र को सोमवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दस्ता ने सील कर दिया ।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर 4 चिकित्सक वर्षों से बिना निबंधन के ही क्लीनिक एवं नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन कर रहे थे ।इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को जिला पदाधिकारी ने दूरभाष पर दी ।प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ,अंचलाधिकारी संतोष कुमार महतो ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मसीहुद्दीन स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार एवं पुलिस बल ने छापेमारी की ।छापेमारी के क्रम में डॉक्टर सिंह एवं डॉ विनोद कुमार मरीजों को देखते हुए पाए गए उनके द्वारा करीब आठ कमरे का इस्तेमाल किया जा रहा था एक कमरे में अल्ट्रासाउंड केंद्र को छुपा कर रखा गया था प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पहले इस मामले में चिकित्सक डॉक्टर अस्मिता सिंह एवं डॉ विनोद कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई । तब छापेमारी दल के द्वारा सभी कमरों की तलाशी ली गई जिसके एक कमरे मे...

ढोली स्टेशन पर रुकेगी पटना- जयनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस।

जयनगर व पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब ढोली स्टेशन पर रुकेगी। जयनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15549 30 मई से सुबह 8:46 बजे ढोली station पर रुकेगी। यह जानकारी सांसद अजय निषाद ने शनिवार को दी है।  इस ट्रेन के ढोली station पर ठहराव से ग्रामीण को मुज़फरपूर, हाजीपुर व पटना आने जाने मे सहूलियत होगी। फिल्हाल इस इंटरसिटी एक्स्प्रेस का समस्तीपुर व मुज़फरपूर के बीच ठहराव नही दिया गया है। इस संबंध मे सांसद अजय निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैभव से मुलाकात की थी। भाजपा नेता प्रभात कुमार ने बताया की इंटरसिटी एक्स्प्रेस के ठहराव से ढोली व सकरा के लोगों को समस्तीपुर, दरभंगा , मधुबनी व जयनगर आदि इलाको मे आने जाने मे सहूलियत होगी। यह ट्रेन सप्ताह के शनिवार बार छोर सब दिन चलती है।

मुरौल में विधानसभा मोर्चा का हुआ बैठक, किया गया टीम विस्तार।

*मुरौल में विधानसभा मोर्चा का हुआ बैठक, किया गया टीम का विस्तार* जिला के मुरौल प्रखंड के सरकार भवन में सकरा विधानसभा युवा मोर्चा का बैठक बुधवार को की गई।              अध्यक्ष: बुल्लेट राजा  जिसमें युवाओं ने संकल्प लिया शिक्षा बेरोजगार की समस्या पूरे भारत में हो चुकी है इसी लिए सकरा विधानसभा युवा मोर्चा की गठन की गई जिसमें सभी जाति धर्म को लेकर युवा मोर्चा बनाई गई और 18 जून को सकरा विधानसभा युवा मोर्चा का संगठन का विस्तार किया जाएगा. वही इस बैठक में सम्मिलित मोहन पासवान पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष जी दीपक कुमार चौधरी योगेश दीपक कुमार बुलेट राजा अन्य युवा उपस्थित थे।

सकरा में चोरों ने एक ही रात में उड़ाए चार मोबाइल

जिले में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही।  वही चोरी की घटना का एक मामला जिले से सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओ.पी क्षेत्र के गौरिहार मन गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि में चोरों ने चार लोगों के मोबाइल गायब कर दिए। वही पीड़ित अरविन्द प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार उर्फ पप्पू सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह सभी गौरिहार मन के निवासी ने ओपी प्रभारी से लिखित शिकायत करने की बात कही है।

सकरा में फरार शराब धंदेबाज गिरफ्तार।

सकरा में फरार शराब धंदेबाज गिरफ्तार सकरा पुलिस ने सोमवार देर रात छापेमारी कर शराब धन्यवाद कैलाश कुमार को सरमस्तपुर गांव से गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाल ने बताया कि शराब धंधे के दर्ज मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उसे पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरपुर में कब लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, जानें …

बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में बागेश्वर बाबा के खिलाफ याचिका दायर कर खुद को भगवान का अवतार बताने का आरोप लगाया गया था. एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट कोर्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया और परिवाद दायर किया गया था. मामले में 16 मई को सुनवाई है. इन सबके बीच अब बागेश्वर बाबा ने बिहार में अपने अगले कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर को ही चुना है. इसका साफ मतलब है कि बागेश्वर बाबा मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम करके साफ करना चाहते हैं कि उनके भक्त पूरे देश में हैं और उनका विरोध कोई नहीं करता. अब कार्यक्रम कहां और कब होगा इसको लेकर बागेश्वर सरकार के चार सदस्य कोर कमेटी मुजफ्फरपुर पहुंचे और कई स्थानों का निरीक्षण किया। बाबा बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का जल्द उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम हो सकता है. इसको लेकर मंगलवार को बागेश्वर सरकार की कोर कमेटी ने जिले के गरहा मैदान और पताही हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बागेश्वर सरकार के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के सामा...

सकरा में हाड्रोसिल निकालने के मामले मे पीड़िता ने थाने मे की शिकायत।

हर्निया के बदले एक अंडकोष निकाल देने के मामले में पीड़ित की पत्नी संगीता देवी ने थाना से न्याय की गुहार लगाई है चिकित्सक समेत तीन लोगों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है उसने पुलिस को बताया कि उसके पति कैलाश महतो को हर्निया का प्रॉब्लम था जब एसकेएमसीएच में जांच के लिए गई तो थाना से 20 मीटर की दूरी पर स्थित चौधरी मार्केट में दो कमरे में बिना साइन बोर्ड के संचालित नर्सिंग होम के संचालक और एक महिला स्टाफ उसे फोन पर बार-बार कॉल कर ऑपरेशन करने का दबाव बनाने लगे दोनों परिचित थे इसलिए झांसे में आ गई दो बार ऑपरेशन किया इस दौरान एक अंडकोष निकाल दिया स्थिति गंभीर खराब होते देख मुजफ्फरपुर के चनाक्ये के नर्सिंग होम में भर्ती कराकर अपना पल्ला झाड़ लिया। कर्ज और चंदा लेकर 3 लाख कर्ज कर चुके हैं अब इलाज कराने के लिए एक एक पैसे की मोहताज हो रहे हैं थानेदार राजू कुमार पाल ने कहा कि आवेदन मिला है विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

सकरा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल।

सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भठंडी पेट्रोल पंप के निकट बेकाबू पिक अप ने बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मछही गांव निवासी 42 वर्षीय गणेश प्रसाद के रूप में हुआ है।  दो घायल भी स्थानीय बताये गए हैं। दोनों की इलाज को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया गया कि पेट्रोल पंप पर तेल भरा कर लौट रहे थे। इसी वक्त तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना हुई। टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।